संदेश

28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

12/08/21

चित्र
 7/8/21 को टी जी टी परीक्षा दी।इस बार परीक्षा के दिन बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी ।मेरा सेंटर मंफोर्डगंज के स्काउट कॉलेज में पड़ गया था । घर से बहुत दूर था ‌ किसी तरह मैं विद्यालय पहुंची ।समय पर पहुंच गई थी ।अपना रोल नंबर मिला भीड़ बहुत थी । एक भैया ने मदद करी और बताया कि 15 b में मेरा रोल नंबर सीट अलाट हुआ है मैंने जाकर देखा और बैठ गई अपनी जगह पर ।  समय पर इनविजीलेटर साहब आए और उन्होंने पेपर दिया । सब कुछ अच्छी तरह संपन्न हुआ । इंग्लिश टीजीटी का पेपर बहुत ही कंफ्यूज करने वाला था । इस बार परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल आधार कार्ड या कोई और आईडी कंपलसरी कर दी गई थी । प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए अंग्रेजी भाषा   ( English Language) का पाठ्यक्रम 2021  अ* अनसीन पैसेज फार काम्परिहेन्हशन ।  ब* पार्ट्स ऑफ स्पीच, स्पेलिंग्स ( रीडिंग एंड राइटिंग ) पंक्चुएशन, वोकैबलरी, टेंस, नरेशन, प्रीपोजिशन यूसेज, ट्रांसफॉरमेशन एंड एग्रीमेंट। सिलेबस ऑफ इंग्लिश लिटरेचर फॉर ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर्स 20201 अ* फॉर्म्स ऑफ लिटरेचर, हिस्ट्री ऑफ लिटरेचर। ब* ऑथर्स एंड देयर वर्क ।...

8/8/21

चित्र
हैलो दोस्तो!!!!!!! आज बैंक जाना है । मेरी एक एफ डी मैच्योर हुई है । लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि मेरे बेरोजगार होने के बावजूद भी मेरा टीडीएस कट गया है ।अब मुझे कोशिश करनी होगी कि मैं अपना टीडीएस कटने से कैसे बचा सकूं । मैं अपने इस ब्लॉग में आप लोगों को बताऊं गी कि कैसे मैं ने अपना कटा हुआ टी डी एस वापस पाया । 8 साल पहले मेरे वालिद हयात थे ।मैंने उनके नाम से सीनियर सिटीजन शिप में एक एफडी खुलवाई । एफ डी पूरी नहीं हुई थी कि 5 साल पहले उनका इंतकाल हो गया । एफडी मेरी मां के नाम हो गई । अभी जनवरी में जब मेरी मां का इंतकाल हो गया तो एक एफडी डिजीज में चली गई क्योंकि उसमें नॉमिनेशन नहीं था ।हमको डिजीज का फॉर्म भरना पड़ा और क्लेम करना पड़ा । खैर वो काम आसानी से हो गया ।१०,०००₹ से ज्यादा टीडीएस काटा गया है ।थोड़ी सी जानकारी ना होने की वजह से मैंने 15h फॉर्म नहीं भरा और मेरा इतना पैसा कट गया । अब मुझे वह तरीका पता करना है जिससे मैं अपना पैसा बचा सकूं । अब मैं इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करके अपना पैसा वापस पा सकती हूं । इसमें थोड़ा सा टाइम लगेगा मैं ।ऑनलाइन यह काम आसानी से कर सकती हूं । टी . डी . एस ...

20/07/21

चित्र
 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब ???? दोस्तों मेरी आंख में कुछ परेशानी हो गई है । आज मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरी बायी आंख बिल्कुल लाल हो गई है । मैं बहुत तकलीफ में हूं ।  पिछले जुम्मे को मैं घर में सफाई कर रही थी । घर में बहुत जाले लग गए थे । तो सोचा घर साफ कर दूं । लगता है सफाई करते हुए आंख में मेरे कुछ चला गया । जिस से आंख में चोट लग गई मेरी पूरी आंख एकदम लाल हो गई ।  पहले मैंने समझा कि लगता है मुझे कोरोनावायरस  हो गया है । फिर मैंने डॉक्टर को दिखाया , तो डॉक्टर ने पूछा आपको कहीं चोट तो नहीं लगी । कुछ गिरा तो नहीं लिया ।आपने अपने आप को जोर से रगड़ा तो नहीं ।फिर मैंने याद किया तो मुझे याद आया कि मैं ने सफाई करी थी । हो सकता है आंख में कुछ चला गया हो । बहुत ज्यादा गर्मी हो रही थी।  जमीन एक दम तप रही थी ।पूरा घर एकदम गरम हो गया था ।मेरे सर में भी बहुत तकलीफ थी। सर के बीचो बीच में चिलकन हो रही थी। एकदम लाल आंखें देखकर एक बार तो लगा कि कहीं मुझे ब्रेन हेमरेज तो नहीं हो गया । लेकिन अल्लाह का करम था कि ऐसा कुछ भी नहीं था । दोस्तों आंख का लाल होना आम बात है । कभी-कभी ए...

15/07/21

चित्र
 दोस्तों आज मैं आप लोगोंं को अपने डेली रूटीन के बारे में थोड़ा सा बतााऊं गी  ‌। मेरे दिन की शुरुआत सुबह जल्दी उठने से होती है । थोड़ी देर बाद फजिर की नमाज अदा करने का वक्त हो जाता है। दोस्तों आज मैं आपको नमाज के फायदे  ख़ासतौर पर तहज्जुद की नमाज़ पढ़ने  केे फायदे  के बारे में बताऊंगी । दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने अपने ब्लॉग का नाम ही डेली रूटीन रखा है ,लेकिन  ऐसा हुआ कि जब से मैंने अपना ब्लॉग लिखना शुरू किया हालात ऐसे हुए जिस दिन जो घटना घटती थी और मुझ पर असर करती थी, मैंने उसके बारे में लिखा ।आपसे अपने प्रतिदिन की रूटीन के बारे में कोई चर्चा नहीं करी ।चलिए आज मैं आपको अपनी दिनचर्या के बारे में थोड़ा सा जरूर बताऊंगी । दोस्तों जैसा कि आपने मेरे ब्लॉग को पढ़कर जान लिया होगा कि मैंने ज्यादातर अपने ब्लॉग में कोविड-19 का जिक्र किया है । क्योंकि दो ढाई साल से हम लोग सभी इस भयंकर बीमारी से जूझ रहे हैं  ।इस बीमारी ने हमारी जिंदगी पर बहुत असर डाला है। मेरी भी और आप सब की भी ।   जिस तरह भी हो सका मुझसे मैंने उसका वर्णन अपने ब्लॉग में किया है ...