28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया ।





आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस तरह जब सूर्य के चारों ओर गोला बन जाए तो उसे आकाश कुसुम का नाम दिया है । कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह की घटना होना अच्छा संकेत नहीं है इससे पृथ्वी पर या तो कोई महामारी फैलने का या कोई बहुत बड़ा युद्ध होने का संकेत मिलता है ।





-______________________________________________

English Translation:-


         Hello friends !!!!! today I am writing after a long period. Today when I came out. I saw that children were screaming in the field with happiness .They were looking towards the sky and they were very happy . They were shouting and enjoying . The sun was shining in the sky and its shape  was  like a ball. it's shape was little smaller than usual. There was a big ring around the sun and it was of different colour like rainbow . The sun really was looking very beautiful at this time  . This incident is very common in the sky . usually it appears ,it happens and  when there is a beautiful ring of different colors formed around the sun it is called the Sun halo.  There's water always present in the atmosphere and when the sun raises comes on  it  ,  its raises spread and this type of circle  like rainbow with different colour around the sun  appears . 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

23/12/21

15/5/21