हेलो दोस्तों !!!! कैसे हैं आप सब? आज मैं आपको कुछ चीजों के बारे में बताऊंगी जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। यह निम्नलिखित है :-
शहद
शहद को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए । शहद को फ्रिज में रखने पर उसमें क्रिस्टल बनने लगते हैं । जिससे शहद की पौष्टिकता खत्म हो जाती है । शहद को हम सूखे में रखकर भी सुरक्षित रख सकते हैं ।इससे शहद के गुण बने रहते हैं। यह जितना ही
पुराना होगा उतना ही अच्छा होगा।
केला
केले को देखकर हमको लगता है कि अगर हम इसे फ्रीज में रख दें तो यह ज्यादा दिन चल जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं है केले को फ्रिज में रखने पर वह काला पड़ जाता है और मुलायम भी हो जाता है । अतः केले को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए ।
आटा
आटे को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए । आटा गूंथ के रखने से वह काला पड़ जाता है । उसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं ।रोटियां काली पड़ जाती है जब हम पकाते हैं और आटा फ्रिज में गूंथ कर रखने से अथृराइटिस जल्दी होता है ।अतः हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम फ्रिज में आटा ना रखें बल्कि ताजा आटा गूंथ कर रोटी बनाए ।
____________________________________________
English Translation :-
Hello friends !!!!! Howare you all?
Today I will tell you about some things that should not be kept in the fridge.
they are as follows :-
Honey
Honey should not be kept in the refrigerator.
When honey is kept in the refrigerator, crystals start forming in it.
Due to which the nutritional value of honey ends.
We can also keep honey safe by keeping it On dry place. Due to this, the properties of honey remain fresh .The older stored honey is good for us .
Banana
Looking at the banana, we feel that if we keep it in the fridge, it will last longer.
But it is not so, keeping the banana in the fridge turns black and becomes soft.
Therefore, bananas should also not be kept in the fridge.
Flour
Flour should also not be kept in the fridge.
By keeping the dough, it turns black.
Its nutrients are destroyed. The rotis turn black when we cook and keeping the dough in the fridge causes arthritis quickly. So we should try not to keep the dough in the fridge but make roti by kneading fresh dough.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts please let me know.You can give your suggestions too .