संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

20/07/21

चित्र
 हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब ???? दोस्तों मेरी आंख में कुछ परेशानी हो गई है । आज मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरी बायी आंख बिल्कुल लाल हो गई है । मैं बहुत तकलीफ में हूं ।  पिछले जुम्मे को मैं घर में सफाई कर रही थी । घर में बहुत जाले लग गए थे । तो सोचा घर साफ कर दूं । लगता है सफाई करते हुए आंख में मेरे कुछ चला गया । जिस से आंख में चोट लग गई मेरी पूरी आंख एकदम लाल हो गई ।  पहले मैंने समझा कि लगता है मुझे कोरोनावायरस  हो गया है । फिर मैंने डॉक्टर को दिखाया , तो डॉक्टर ने पूछा आपको कहीं चोट तो नहीं लगी । कुछ गिरा तो नहीं लिया ।आपने अपने आप को जोर से रगड़ा तो नहीं ।फिर मैंने याद किया तो मुझे याद आया कि मैं ने सफाई करी थी । हो सकता है आंख में कुछ चला गया हो । बहुत ज्यादा गर्मी हो रही थी।  जमीन एक दम तप रही थी ।पूरा घर एकदम गरम हो गया था ।मेरे सर में भी बहुत तकलीफ थी। सर के बीचो बीच में चिलकन हो रही थी। एकदम लाल आंखें देखकर एक बार तो लगा कि कहीं मुझे ब्रेन हेमरेज तो नहीं हो गया । लेकिन अल्लाह का करम था कि ऐसा कुछ भी नहीं था । दोस्तों आंख का लाल होना आम बात है । कभी-कभी एलर्जी होने पर ,किसी कीड़

15/07/21

चित्र
 दोस्तों आज मैं आप लोगोंं को अपने डेली रूटीन के बारे में थोड़ा सा बतााऊं गी  ‌। मेरे दिन की शुरुआत सुबह जल्दी उठने से होती है । थोड़ी देर बाद फजिर की नमाज अदा करने का वक्त हो जाता है। दोस्तों आज मैं आपको नमाज के फायदे  ख़ासतौर पर तहज्जुद की नमाज़ पढ़ने  केे फायदे  के बारे में बताऊंगी । दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने अपने ब्लॉग का नाम ही डेली रूटीन रखा है ,लेकिन  ऐसा हुआ कि जब से मैंने अपना ब्लॉग लिखना शुरू किया हालात ऐसे हुए जिस दिन जो घटना घटती थी और मुझ पर असर करती थी, मैंने उसके बारे में लिखा ।आपसे अपने प्रतिदिन की रूटीन के बारे में कोई चर्चा नहीं करी ।चलिए आज मैं आपको अपनी दिनचर्या के बारे में थोड़ा सा जरूर बताऊंगी । दोस्तों जैसा कि आपने मेरे ब्लॉग को पढ़कर जान लिया होगा कि मैंने ज्यादातर अपने ब्लॉग में कोविड-19 का जिक्र किया है । क्योंकि दो ढाई साल से हम लोग सभी इस भयंकर बीमारी से जूझ रहे हैं  ।इस बीमारी ने हमारी जिंदगी पर बहुत असर डाला है। मेरी भी और आप सब की भी ।   जिस तरह भी हो सका मुझसे मैंने उसका वर्णन अपने ब्लॉग में किया है । उम्मीद है कि आप सब ने कुछ ना कुछ जरूर से न

05/07/21

चित्र
   हेलो दोस्तों !!!!!!!  आप सब कैसे हैं । दोस्तों आज की मेरी पोस्ट नो पार्किंग के बारे में है ।दोस्तों नो पार्किंग का मतलब है कि जहां जहां यह 🚫निशान लगा हुआ है नो पार्किंग का वहां आप अपनी गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते । जितनी भी जगह इस तरह का निशान  पाया जाता है वहां गाडियां पार्क करना वर्जित होता है । आप सब ने इस निशान को जरूर देखा होगा । दोस्तों आज सुबह जब मैं उठी तो हम लोगों ने देखा कि मेरे घर के दरवाजे पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है  । फिर मैंने नजर  घुमा कर देखा तो घर के आस-पास में हर दरवाजे पर मुझे यह बोर्ड नजर आयाा।  ‌बड़ा  अचम्भा  हुआ कि कौन है जो जागरूक हो गया है और इस तरह से फायदेमंद चीजें लोगों के दरवाजे पर लगा रहा है। पता किया तो पता चला इस तरह के काम कुछ नेता लोग करवाते हैं ताकि जनता का फायदा हो और उनकी खुद की नेकनामी हो । यह भी हो सकता है कि बैंक का कोई कर्मचारी या एजेंट हो जिसने इसे लगवाया हो क्योंकि ध्यान से देखने पर इस बोर्ड पर एक मोबाइल नंबर पड़ा था और आवासीय लोन लेने की बात थी । मामला जो भी रहा हो एक बहुत अच्छी चीज थी । मेरे घर आते समय थोड़ी दूर तक एक गली पड़ती है जो