संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

28/04/21

चित्र
 दोस्तो ।।।मेरी जिंदगी में ग़म के बादलों ने घेरा डाल लिया है।10 जनवरी 2021 को मेरी प्यारी मां का इन्तेकाल हो गया। मेरी जिंदगी में अंधेरा छा गया। दुनिया वीरान हो गई। मेरी मां बहुत खूबसूरत , नेक और मेहनती औरत थी ‌। मुझे लगता था कि मैं अपने आप को कैसे समभालु गी। अपने हालात को कैसे समभालु  गी । अल्लाह पाक मुझे सब्र  दें ।मेरे लिए रास्ता निकाले। मेरी  मदद करें। आमीन।।।। दोस्तों मां ईश्वर का एक बेहतरीन तोहफा है । एक ऐसी नेमत जिसके बगैर इंसानी ज़िंदगी का तसव्वुर भी नहीं किया जा सकता । मां हमारी जननी है । हद से ज़्यादा दर्द झेल कर अपने बच्चों को जन्म देती है  । हर तरह की तकलीफ उठा कर अपने बच्चों को बड़ा करती हैं।  मेरी मां भी ऐसे ही थी उन्होंने बहुत परेशानी उठा कर अपने बच्चों को पाला पोसा । आखिर में बहुत ज्यादा बीमार पड़ गई ।उनका जहनी तवाज़ुन खराब हो गया  । दिमाग ने काम करना बंद कर दिया अपनी निजी ज़रूरतों के लिए भी मोहताज हो गई  थीं । उनको अर्थराइटिस था  । इसके साथ ही वह हृदय रोग से भी ग्रसित थे । दोस्तों यह मेरी खुशनसीबी है कि उनके आख़री वक्त में मैं उनके साथ ज़्यादा  रही  । मुझसे जितना हो सक

27/04/21

चित्र
   हेलो दोस्तो !!!!!! मेरा नाम अर्शी फारूकी है। मैं पोस्ट ग्रेजुएट  हूं। आज कल कोविड१९ की वजह से जिन्दगी बहुत मुश्किल हो गई है। मेरी जिंदगी भी बहुत मुश्किल है। मैं अपने हालात और भावनाओं को इस प्लेटफार्म पर  शेयर करना चाहती हूं । आप मेरी जिंदगी में के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मेरा ब्लॉग रोज़ पढ़ा कीजिए।      दोस्तों कभी-कभी इंसान पर जो बीतती है, वह उसका इजहार किसी से नहीं कर पाता। जब दिल में बहुत ज्यादा दर्द भर जाए चारों तरफ दुख और अंधेरा हो तो इंसान को चाहिए एक ऐसा सहारा जो उसकी सारी तकलीफ है और दुख सुन सके ।  मुझे भी यह सारी चीजें महसूस हुई तो मैंने  अपनी जिंदगी के कुछ पन्नों को लिखना शुरू किया। यकीन जानिए मुझे बहुत अच्छा लगा ।लगा कोई हमदर्द है जो मुझे सुन रहा है ।मेरा दिल हल्का हो गया। अगर आप भी मेरी तरह महसूस कर रहे हैं, जिंदगी की कशमकश से गुजर रहे हैं ,तो अपनी भावनाओं को जरूर अभिव्यक्त करें । यकीन मानिये आपको बहुत सुकून मिले गा। हमारे ऊपर जब दुःख आता है  तो हम परेशान हो जाते है, लेकिन ईश्वर हमें दुख देता है ताकि हम अपने व्यक्तित्व को निखार निखार सके। हमारे ऊपर विष