28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

12/08/21

 7/8/21 को टी जी टी परीक्षा दी।इस बार परीक्षा के दिन बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी ।मेरा सेंटर मंफोर्डगंज के स्काउट कॉलेज में पड़ गया था । घर से बहुत दूर था ‌ किसी तरह मैं विद्यालय पहुंची ।समय पर पहुंच गई थी ।अपना रोल नंबर मिला भीड़ बहुत थी । एक भैया ने मदद करी और बताया कि 15 b में मेरा रोल नंबर सीट अलाट हुआ है मैंने जाकर देखा और बैठ गई अपनी जगह पर ।

 समय पर इनविजीलेटर साहब आए और उन्होंने पेपर दिया । सब कुछ अच्छी तरह संपन्न हुआ । इंग्लिश टीजीटी का पेपर बहुत ही कंफ्यूज करने वाला था । इस बार परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल आधार कार्ड या कोई और आईडी कंपलसरी कर दी गई थी ।



प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए अंग्रेजी भाषा   ( English Language) का पाठ्यक्रम 2021 


अ* अनसीन पैसेज फार काम्परिहेन्हशन ।


 ब* पार्ट्स ऑफ स्पीच, स्पेलिंग्स ( रीडिंग एंड राइटिंग ) पंक्चुएशन, वोकैबलरी, टेंस, नरेशन, प्रीपोजिशन यूसेज, ट्रांसफॉरमेशन एंड एग्रीमेंट।


सिलेबस ऑफ इंग्लिश लिटरेचर फॉर ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर्स 20201

अ* फॉर्म्स ऑफ लिटरेचर, हिस्ट्री ऑफ लिटरेचर।


ब* ऑथर्स एंड देयर वर्क । 


विलियम शेक्सपियर ,जॉन मिल्टन , विलियम

 वर्ड्सवर्थ, जॉन गाल्सवर्दी  , फिगरस ऑफ स्पीच ।









__________________________________________

English Translation:

This year I have given the TGT exam on 7/8/21. This time it was raining heavily on the day of the exam. My center was at Scout and Guide 🦮College, Manfordganj. It was far away from home. Somehow I reached school. I had reached on time. Got my roll number. There was a lot of crowd. A brother helped and told that my roll number seat has been allotted in 15 b, I went and saw and sat down at my place.

The invigilator sir came on time and gave the paper. Everything ended well. English TGT paper was very confusing. This time the original Aadhar card or any other ID was made compulsory along with the admit card in the examination.

Syllabus of English language for trained graduate teachers 2021


A* unseen passage for comprehension


B* parts of speech, spellings

 (reading and writing) punctuation , vocabulary,tense ,narration

 preposition usage , transformation

 and agreement .


Syllabus of English Literature for Trained Graduate Teachers 20201


A* Forms of English Literature, History of         English Literature.


B* Authors and Their Work.


William Shakespeare, John Milton,

 William Wordsworth, John Galsworthy,

 Figures of Speech .




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

23/12/21

15/5/21

28/4/23