संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

25/06/21

चित्र
 दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊंगी कि आज आसमान बिल्कुल लाल है ,नारंगी है । और इस लाल रंग में रंगे आसमान को देखकर हम सब घबरा गए ।बारिश हो रही थी । अचानक से बारिश बंद हुई चारों तरफ बादल छा गए । लगा मौसम बहुत अच्छा हो जाएगा लेकिन कुछ ही देर में आसमान एकदम लाल रंग का हो गया इतना कि उसकी छाया से जमीन भी नारंगी हो गई ।बहुत खौफ महसूस हुआ ।  कहते हैं कि कहते हैं कि आसमान का लाल होना अल्लाह ताला की नाराजगी का इशारा है । ईश्वर जब हमारी हरकतों से खफा होते हैं ,नाराज होते हैं तो इस तरह का इशारा करते हैं ।जब हमे इस तरह की अजीब  चीजे देखें तो हमें समझ जाना चाहिए कि हम इनसानो से कोई बहुत बड़ी गलती हो रही है । आमतौर पर सूरज डूबने के समय आसमान का रंग हल्का लाल हो जाता है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है । लोग इसे बहुत ही रूमानी मानते हैं । लेकिन आज के दिन बहुत ज्यादा आसमान लाल था। बादल तेजी से आसमान पर चल रहे थे ।और सूरज कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था। लोगों के लिए यह एक बेहद खूबसूरत और रूमानी नजारा होता है। लेकिन पता नहीं क्यों मुझे बहुत अजीब सा लग रहा था।  असल में उसका एक वैज्ञानि...

13/06/21

चित्र
  दोस्तों मैं मौत एक ऐसी अटल हकीकत है जिससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता ना कोई इससे बच सकता है । एक न एक दिन हर जीवित को मौत का मजा चखना है । यह ऐसी हकीकत है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता ।हम सब घर में ऐसे ही इस सच्चाई पर बात कर रहे थे ।ऐसे ही हमारी बहन रूही की बात निकली जिनका रमजान के महीने में कोरोनावायरस डिजीज होने की वजह से इंतकाल हो गया था। बहुत नेक औरत थी वह । उनकी मृत्यु  के समय ऐसा हाल था कि जब उनके शौहर उनकी डेड बॉडी को लेकर घर आए ,कोई भी उनको छूने को तैयार नहीं था । कोई भी उनके पास बैठने को तैयार नहीं था । कोविड की वजह से मौतें बहुत अधिक हो रही थी और कब्र खोदने वाला कोई नहीं मिल रहा था । इसलिए मय्यत को दफनाने में बहुत देर लगी ।घर के लोग भी दूसरी मंजिल पर चल गए थे ।सब ने 2-2 मास्क और 2-2 दस्ताने पहन रखे थे ।मौत के एहसास का खौफ था ,कोई भी उनके पास जाने को तैयार नहीं था ।आखिर में फजिर नमाज पढ़ने के बाद उनको किसी तरह ले जाकर दफनाया गया । दोस्तों इस कोविड-19 के काल में हमारी बहन रूही और हमारे एक दादा, उनकी पत्नी की मृत्यु हुई और हमारी एक मोआनी थी उनकी भी मौत हुई । यह चारों लोग ...

12/06/21

चित्र
हेलो दोस्तों !!!!! आप सब कैसे हैं ??आज सुबह से ही यहां पर मौसम बहुत ज्यादा खूबसूरत है  । हवाएं चल रही हैं । आसमान में बादल हो रहे हैं ।हम लोग घर में आज बैठकर काफी देर तक बात कर रहे थे ।जल्दी ही आसमान में बादल  छा गए । 12:00 बजे दिन के करीब हर तरफ अंधेरा छा गया । बहुत तेज हवाएं चलने लगी ।उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई । हम बाहर निकले और बरसते हुए पानी में भीगने लगे । तकरीबन 1 घंटे तक हम लोगों ने बारिश में भीग कर नहाया। हमारे सारे कपड़े गीले हो गए थे ।मौसम ठंडा हो गया था । बारिश की बूंदे बहुत ठंडी थी । जिस्म पर बहुत अच्छा लग रहा था । बदन एकदम फ्रेश हो गया था। बारिश के पानी में नहा कर हम लोगों ने खूब इंजॉय किया । दिल दिमाग एकदम ताजा हो गया।एमिली लोगन डिकेन्स कितनी सच बात कही है कि "बारिश मेरी आत्मा पर गिरती है और मेरी रूह तक को भिगो देती है"। बारिश की पानी की पीने के भी अपने फायदे हैं ।कहा जाता है कि अगर बारिश का पानी इकट्ठा करके उसको किसी ऐसे रोगी को पिलाया जाए जिसका रोग समझ में  नहींआ रहा आ रहा हो और उसका इलाज भी ना हो पा रहा हो तो ,उस रोगी को बहुत ही फायदा पहुंचता है ।बा...

07/06/21

चित्र
 हेलो दोस्तों !!!!!!  शुभ संध्या इस वक्त रात हो रही है। मैं अपने रात का भोजन करके अपना ब्लॉग लिखने बैठी हूं ।देखिए आज मेरी जहन में कौन-कौन सी बातें आती है जो मैं आपसे शेयर करती हूं । मेरे दिल में जो आता है ,जो मेरी फीलिंग होती है, जैसा मैं महसूस करती हूं ,सब मैं आप लोगों के साथ साझा करती हूं । दोस्तों आजकल कोविड-19 पीरियड चल  रहा है । कोरोना कर्फ्यू से थोड़ी थोड़ी आजादी मिलनी शुरू हो गई है ।लोगों का कामकाज थोड़ा बहुत चलने लगा है । बहुत दिनों बाद दुकान कई दिनो से लगातार खुल रही हैं ।लंबे समय तक दुकानें बंद थी । कामकाज ठप था । दोस्तों इस इस समय बहुत ही कठिनाई और भयभीत कर देने वाली यह विनाशक स्थिति से हम गुजर रहे हैं । दिलों में हर तरफ भय  और खौफ मौजूद है । लेकिन इंसान की प्रकृति ऐसी है कि वह मुश्किल दौर में भी मुस्कराहट के पल ढूंढ लेता है ।कठिनाई में भी  चंद कुछ चीजें सामने आ ही जाती हैं कि हम लोग अपनी हंसी नहीं रोक सकते हैं । देखिए कोविड के समय सब दुकानें बंद थी तो लोग कैसे परेशान होकर हरकतें कर रहे थे । सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखकर शायद ही कोई ऐसा होग...

04/06/21

चित्र
 हेलो दोस्तोंं !!!!! उम्मीद है आप सब लोग बहुत अच्छे होंगे । आज 4 जून है । आज के दिन मेरा भतीजा पैदा हुआ था । अल्लाह ने हमको बहुत ही खूबसूरत तोहफा दिया । उसके आने से हमारा घर भर गया । उसकी किलकारियों से घर गूंज उठा । हमारे घर की रौनक बढ़ गई । हम सबकी जान है ।वह हमारी जिंदगी है । हमारी खुशियां वाबसता है इस मासूम बच्चे से।अल्लाह ताला उसे अकल-ए- सलीम दे ।आज वह माशाअल्लाह 13 साल का हो रहा है । बहुत शरारती है और बहुत ज़्यादा जहीन है और अपनी बुआ को बहुत ज्यादा चाहता है  ।हर वक्त "बुआ बुआ" करता रहता है । बहुत मज़ाक करता है । एक बात तो मैं बताना भूल ही गई कि पीठ पर खुजली होने पर मुझ से खुजलवाता भी है।बुआ को जो चीज नहीं आती वह भी उसको सिखाने की कोशिश करता है । मैं उसे बहुत ज्यादा चाहती हूं । आज उसका जन्मदिन भी है और आज उसके खलेरे भाई की शादी भी है । लोग इस कोरोनावायरस में भी शादी ब्याह कर रहे हैं ।अल्लाह ताला उसको को खुश रखे मेरे भतीजे को सेहत दे और कामयाबी दे । आज सुबह वह बारात अटेंड करने गया है । घर में नहीं है  । मुझे उसकी बहुत याद आ रही है । मैंने उसके लिए खीर बनाई है ।अगर वह घ...

02/06/21

चित्र
 दोस्तों सुप्रभात ☀!!!!! जैसा कि हम बात कर रहे थे की कोरोनावायरस महामारी के काल में सैनिटाइजर ,मास्क, क्वॉरेंटाइन, गॉगल्स डॉक्टर्स की पोशाके ,सोशल डिस्टेंसिंग आदि शब्दों का प्रचलन बढ़ गया था । यह सब केवल इसलिए था क्योंकि लोगों में इस बीमारी का अत्यधिक खौफ पैदा हो गया था । लोग अपने को बीमारी से बचाने के लिए पूरी शक्ति लगाए हुए थे । सड़कें वीरान थी । सरकार ने भी पूरी सतर्कता बरतते हुए संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर रखी थी । अत्यंत आवश्यक कार्य होने के लिए पास इत्यादि बनवा कर बाहर आया जाया जा सकता था । यथा अन्य कार्यों की को करने की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उस काम को करने की इजाजत थी ।  कोरोना से संक्रमण से बचने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन कर  हम स्वयं को संक्रमित होने से काफी हद तक बचाए रख सकते हैं। यह नियम है  :-- * १ थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोना । २* अपने चेहरे को बार-बार नहीं छूना । ३* अगर आप बीमार है तो घर से बाहर ना निकले घर पर ही रहे ४* किसी भी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना । ४* बाहर जाते समय अपने शरीर को पूरी तरह ...