28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

25/06/21

 दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊंगी कि आज आसमान बिल्कुल लाल है ,नारंगी है । और इस लाल रंग में रंगे आसमान को देखकर हम सब घबरा गए ।बारिश हो रही थी । अचानक से बारिश बंद हुई चारों तरफ बादल छा गए । लगा मौसम बहुत अच्छा हो जाएगा लेकिन कुछ ही देर में आसमान एकदम लाल रंग का हो गया इतना कि उसकी छाया से जमीन भी नारंगी हो गई ।बहुत खौफ महसूस हुआ । 

कहते हैं कि कहते हैं कि आसमान का लाल होना अल्लाह ताला की नाराजगी का इशारा है । ईश्वर जब हमारी हरकतों से खफा होते हैं ,नाराज होते हैं तो इस तरह का इशारा करते हैं ।जब हमे इस तरह की अजीब  चीजे देखें तो हमें समझ जाना चाहिए कि हम इनसानो से कोई बहुत बड़ी गलती हो रही है ।

आमतौर पर सूरज डूबने के समय आसमान का रंग हल्का लाल हो जाता है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है । लोग इसे बहुत ही रूमानी मानते हैं । लेकिन आज के दिन बहुत ज्यादा आसमान लाल था। बादल तेजी से आसमान पर चल रहे थे ।और सूरज कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था। लोगों के लिए यह एक बेहद खूबसूरत और रूमानी नजारा होता है। लेकिन पता नहीं क्यों मुझे बहुत अजीब सा लग रहा था।

 असल में उसका एक वैज्ञानिक कारण है जिसको प्रकाश प्रकीर्णन कहते हैं। प्रकाश पृकीणन वह प्रक्रिया होती है, जिसमें जब सूर्य का प्रकाश सूर्य से बाहर निकलकर वायुमंडल में दाखिल होता है।, तो धूल और मिट्टी के कणों से टकराकर चारों तरफ फैल जाता है।

वैज्ञानिकों की माने तो ऐसा होना अजीब बात नहीं है ।उनके अनुसार आसमान का लाल होना या रंग बदलना वातावरण में मौजूद धूल धुएं और गैसों के कारण होता है । आजकल लॉक डाउन की वजह से लोग घरों में बैठे हुए हैं ।बाहर निकल कर कामकाज नहीं कर पा रहे हैं ।ऐसे में उनका ध्यान आसमान की तरफ और इस तरह की चीजों की तरफ जाता है ।यह हमेशा से होता आता रहा है वैज्ञानिकों की के अनुसार और प्रकृति में यह आगे भी होता रहेगा । लॉक डाउन होने की वजह से वाहन और फैक्ट्रियां इत्यादि पर  रोक लगी हुई है जिसके कारण वातावरण साफ हो गया है और इस तरह के नजारे आसानी से दिखाई देते हैं।

दोस्तों अगर आपके लिए यह एक आम बात है तो कोई बात नहीं है। मुझे बहुत अधिक डर लग रहा है। इस लिए मैं ने यह काम किया। मैं चाहूं गीत आप सब भी ज़रूर करें ।

१* ईश्वर के आगे प्रार्थना करी कि वह सब इन्सानों को अच्छा रखे । उनकी हिफाजत करे ।

२* खूब असतगफार पढ़ा ।





_____________________________________________

English Translation :

Friends, today I will tell you that today in this evening 🌆 the sky is absolutely red, it is orange. And seeing this red-coloured sky, we were all terrified. It was raining. Suddenly the rain stopped, clouds covered all around. It felt like the weather would be very nice, but in no time the sky turned red in color so much that the ground also turned orange due to its shadow. Felt a lot of fear.

It is said that the red sky is a sign of displeasure of Allah Ta'ala. When God is angry with our actions, He gives such a gesture. When we see such strange things, then we should understand that we humans are making a big mistake.

Usually, at the time of sunset, the color of the sky becomes light red, which looks very beautiful. People consider it very romantic. But today the sky was very red. The clouds were moving fast across the sky. And the sun was nowhere to be seen. It is a very beautiful and romantic sight for people. But I don't know why I was feeling very strange and uneasiness.

Actually there is a scientific reason for this which is called light scattering. Light scattering is the process in which, when sunlight enters the atmosphere from the sun, it collides with dust and soil particles and spreads around. According to the scientists the reddening or color change of the sky is due to the dust, smoke and gases present in the atmosphere. 

Nowadays people are sitting in their homes because of the lock down. They are not able to go out and do work. In such a situation, their attention goes towards the sky and such things. 

This has always been happening for scientists. According to them  in nature it will continue to happen in future also. Due to the lock down, vehicles and factories etc. have been banned, due to which the environment has been cleared and such views are easily visible.

Friends, if this is a common thing for you, then it does not matter. is. I'm scared a lot. That's why I did this work. I want you all to do the same.

1* Pray in front of God that he keeps all human beings good. May God almighty Protect  all of us.

2* Recited a lot of  astaghfar .
















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

23/12/21

15/5/21

28/4/23