28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

02/06/21

 दोस्तों सुप्रभात ☀!!!!! जैसा कि हम बात कर रहे थे की कोरोनावायरस महामारी के काल में सैनिटाइजर ,मास्क, क्वॉरेंटाइन, गॉगल्स डॉक्टर्स की पोशाके ,सोशल डिस्टेंसिंग आदि शब्दों का प्रचलन बढ़ गया था । यह सब केवल इसलिए था क्योंकि लोगों में इस बीमारी का अत्यधिक खौफ पैदा हो गया था । लोग अपने को बीमारी से बचाने के लिए पूरी शक्ति लगाए हुए थे । सड़कें वीरान थी । सरकार ने भी पूरी सतर्कता बरतते हुए संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर रखी थी । अत्यंत आवश्यक कार्य होने के लिए पास इत्यादि बनवा कर बाहर आया जाया जा सकता था । यथा अन्य कार्यों की को करने की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उस काम को करने की इजाजत थी ।  कोरोना से संक्रमण से बचने के लिए निम्नलिखित नियमों का पालन कर  हम स्वयं को संक्रमित होने से काफी हद तक बचाए रख सकते हैं। यह नियम है  :--

* १ थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोना ।

२* अपने चेहरे को बार-बार नहीं छूना ।

३* अगर आप बीमार है तो घर से बाहर ना निकले घर पर ही रहे

४* किसी भी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना ।

४* बाहर जाते समय अपने शरीर को पूरी तरह ढककर निकलना ।

५* तुलसी का उपयोग करना ।

६* मगरैल एवं शहद का सेवन दिन में दो-तीन बार करना ।

७* सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का ध्यान रखना ।

८* प्रति दिन ब्यायाम करना ।

९* योग एवं ध्यान करना । 

१०* यूकेलिप्टस का प्रयोग करना ।

११*अच्छी सोच और उम्मीद रखना ।

दोस्तों!!!! मंगरैल खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है शरीर के अंदर । इस्लाम के आख़री नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के मुताबिक मंगरैल मौत के अलावा हर मर्ज का इलाज है  । इसके अतिरिक्त शहद खाने से भी बहुत फायदा पहुंचता है मनुष्य के शरीर को । शहद में बहुत ही शिफा है। इनके सेवन से शरीर में पाचन शक्ति बढ़ती है ।

दोस्तों यूकेलिप्टस के तेल को सूंघ कर हम अपने सांस लेने की प्रक्रिया को आसान कर सकते हैं। यूकेलिप्टस का प्रयोग करने से सीने में जमा बलराम निकल जाता है । जिससे ऑक्सीजन फेफड़े में प्रवेश कर सकती हैं आसानी से ।इस तरह हमारा ऑक्सीजन लेवल मेंटेन हो जाता है। यूकेलिप्टस के प्रयोग से निमोनिया नहीं होता है।

दोस्तों !!! जैसा कि हम बात कर ही रहे हैं कि कोरोनावायरस काल में बहुत से लोग ईश्वर का अवतार लेकर लोगों की जाना को बचा रहे हैं । इंसानियत की मदद कर रहे हैं ।आजकल सोशल मीडिया पर एक  वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हुआ है।  वीडियो देख कर मन को अति प्रसन्नता हुई है । देखिए कोविड १९ डॉक्टर्स अपने मरीजों को उनका मनोरंजन करते हुए कैसे प्रोत्साहित कर रहे हैं ☺और मरीज भी उन का आनंद लेते हुए  कैसे उनका साथ दें रहे हैं । इन डॉक्टर्स को और  जो दूसरे लोग मसीहा बन कर इस कठिन समय में लोगों की मदद कर रहे हैं उन्हे दिल से सलाम !!!!!!!!







 ( This video is taken from viral post of what's app )

______________________________________________

English Translation

Friends, Good morning 🌅!!!!!!!! As we were talking about  the Coronavirus pandemic, the use of words like sanitizer, mask, quarantine, goggles, doctors' uniform, social distancing etc. had increased. All this was only because there was a great fear of this disease among the people. People were exerting full power to protect themselves from disease. Roads were deserted. The government had also declared complete lock-down with utmost vigilance. Passes etc. could be made and taken out for doing very important work. As such, only after obtaining permission people are allowed to do other work.After getting pass or permission letter that work was allowed to be done. We can avoid infection of corona, by following these rules, we can protect ourselves from getting infected to a great extent. These rules are as follows:-


* Washing your hands frequently with soap or sanitizer .


2 * Do not touch your face again and again .


3 * If you are sick, do not leave your house and stay at home.


4 * Avoid coming in contact with any sick person .


4 * While going out cover your body completely.


5 * Using basil.


6* Consumption of black cumin seeds (nigella) and honey two to three times a day.


7* Take care of social distancing etc.


8 * Exercise per day.


9* Doing yoga and meditation.


10* Good thinking and hope


Guys !!!! Eating black cumin seeds increases immunity inside the body. According to the last prophet of Islam, Hazrat Mohammad Mustafa Sallallaho Alaihe Wasallam, black cumin seed is the cure for every desease except death. Apart from this, eating honey also brings great benefits to the human body. There is a lot of 'Shifa' (cure) in honey. Digestive power increases in the body by consuming them.


Friends, by smelling eucalyptus oil, we can ease our breathing process. By using eucalyptus, mucous accumulated in the chest is removed. Due to which oxygen can easily enter the lungs. In this way our oxygen level is maintained. The use of eucalyptus does not cause pneumonia.


Guys !!! As we are talking that in the time of Coronavirus, many people are saving lives by taking the incarnation of God. Helping humanity, today a video has become very viral on social media. The mind became very fresh and happy to see the video. See how Covid 19 doctors are treating and encouraging their patients by entertaining them and how the patients are also enjoying by supporting them. A heartfelt salute to these doctors and others who are helping people in this difficult time by becoming messiahs.Hats 📴 to all of them!!!!👼☺👍





(This photo is taken from facebook )





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

23/12/21

15/5/21

28/4/23