04/06/21
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हेलो दोस्तोंं !!!!! उम्मीद है आप सब लोग बहुत अच्छे होंगे । आज 4 जून है । आज के दिन मेरा भतीजा पैदा हुआ था । अल्लाह ने हमको बहुत ही खूबसूरत तोहफा दिया । उसके आने से हमारा घर भर गया । उसकी किलकारियों से घर गूंज उठा । हमारे घर की रौनक बढ़ गई । हम सबकी जान है ।वह हमारी जिंदगी है । हमारी खुशियां वाबसता है इस मासूम बच्चे से।अल्लाह ताला उसे अकल-ए- सलीम दे ।आज वह माशाअल्लाह 13 साल का हो रहा है । बहुत शरारती है और बहुत ज़्यादा जहीन है और अपनी बुआ को बहुत ज्यादा चाहता है ।हर वक्त "बुआ बुआ" करता रहता है । बहुत मज़ाक करता है । एक बात तो मैं बताना भूल ही गई कि पीठ पर खुजली होने पर मुझ से खुजलवाता भी है।बुआ को जो चीज नहीं आती वह भी उसको सिखाने की कोशिश करता है । मैं उसे बहुत ज्यादा चाहती हूं । आज उसका जन्मदिन भी है और आज उसके खलेरे भाई की शादी भी है । लोग इस कोरोनावायरस में भी शादी ब्याह कर रहे हैं ।अल्लाह ताला उसको को खुश रखे मेरे भतीजे को सेहत दे और कामयाबी दे । आज सुबह वह बारात अटेंड करने गया है । घर में नहीं है । मुझे उसकी बहुत याद आ रही है । मैंने उसके लिए खीर बनाई है ।अगर वह घर में होता तो केक लाने की जिद करता । कहता बुआ केक मंगाओ आज मेरा बर्थडे है ।लेकिन मजबूरी में वह दावत में गया है । भाई की शादी है जाना जरूरी था । अब शाम को आएगा तो मैं उसके साथ उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करूंगी ।अच्छा खाना बनाऊंगी उसको भी खिलाऊंगी और स्वयं भी खाऊंगी।
आज सुबह उठकर अपने जरूरी काम करने के बाद उसने सबसे पहले मेरे साथ जबरदस्ती सेल्फी खिंचवाई अच्छे कपड़े पहने ब्रेकफास्ट किया अपनी सारी चीजें मुझे दी की बुआ संभाल कर रख देना मैं शाम को आकर आपसे लूंगा इस वक्त शाम के 5:15 बज रहे हैं रात तक वह आ जाएगा मैं बेसब्री से उसका इंतजार कर रही हूं ।वह इस साल कक्षा 7 में पढ़ रहा है । वह सेंट्रल स्कूल का विद्यार्थी है । स्कूल बंद हो जाने के कारण वह घर में ही रहता है ज्यादातर । उसको घर में रहकर पढ़ना बहुत ही अधिक पसंद है ।वह ज्यादा बाहर जाना पसंद नहीं करता है । उसको मेरे काले बाल बहुत ज्यादा पसंद है । वह कहता है कि मेरी बुआ बहुत अच्छी और फिट रहती हैंं । इतना शरारती है कि कहता है कि बुआ के गाल गुलाबी गुलाबी हैं 😚🥰 ।मेरे घर में लोग बहुत कम है। मेरे मम्मी पापा और उसके दादी दादा और मेरे एक और बड़े भाई और उसके चाचू का इधर चार-पांच साल के अंदर में मृत्यु हो गई है । अब हम लोग बहुत ही कम लोग रह गए हैं । शायद ईश्वर ने उसके रूप में मुझे एक खिलौना दे दिया है जिससे मैं जी भर के खेलती हूं और शायद मेरे रूप में ईश्वर ने उसे भी एक खिलौना दे दिया है जिससे वह अपने दिल की बात करता है ,खेलता है और खुश होता है ।आज का दिन बहुत ही शुभ है । आज उसका जन्मदिन है आज के दिन मैं फातिहा दिलाती हूं । गरीबों में दान करती हूं और अपने भतीजे की जिंदगी की ,स्वास्थ्य की, और उसकी खुशियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं ईश्वर करें उसे दुनिया और आखिरत की सारी खुशियां मिले । एक बार फिर से उसे दिल से शुभकामना और जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!!!
https://images.app.goo.gl/Rs68tVsu19Jr4rSq5
_____________________________________
English Translation:
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts please let me know.You can give your suggestions too .