28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

04/06/21

 हेलो दोस्तोंं !!!!! उम्मीद है आप सब लोग बहुत अच्छे होंगे । आज 4 जून है । आज के दिन मेरा भतीजा पैदा हुआ था । अल्लाह ने हमको बहुत ही खूबसूरत तोहफा दिया । उसके आने से हमारा घर भर गया । उसकी किलकारियों से घर गूंज उठा । हमारे घर की रौनक बढ़ गई । हम सबकी जान है ।वह हमारी जिंदगी है । हमारी खुशियां वाबसता है इस मासूम बच्चे से।अल्लाह ताला उसे अकल-ए- सलीम दे ।आज वह माशाअल्लाह 13 साल का हो रहा है । बहुत शरारती है और बहुत ज़्यादा जहीन है और अपनी बुआ को बहुत ज्यादा चाहता है  ।हर वक्त "बुआ बुआ" करता रहता है । बहुत मज़ाक करता है । एक बात तो मैं बताना भूल ही गई कि पीठ पर खुजली होने पर मुझ से खुजलवाता भी है।बुआ को जो चीज नहीं आती वह भी उसको सिखाने की कोशिश करता है । मैं उसे बहुत ज्यादा चाहती हूं । आज उसका जन्मदिन भी है और आज उसके खलेरे भाई की शादी भी है । लोग इस कोरोनावायरस में भी शादी ब्याह कर रहे हैं ।अल्लाह ताला उसको को खुश रखे मेरे भतीजे को सेहत दे और कामयाबी दे । आज सुबह वह बारात अटेंड करने गया है । घर में नहीं है  । मुझे उसकी बहुत याद आ रही है । मैंने उसके लिए खीर बनाई है ।अगर वह घर में होता तो केक लाने की जिद करता । कहता बुआ केक मंगाओ आज मेरा बर्थडे है ।लेकिन मजबूरी में वह दावत में गया है । भाई की शादी है जाना जरूरी था । अब शाम को आएगा तो मैं उसके साथ उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करूंगी ।अच्छा खाना बनाऊंगी उसको भी खिलाऊंगी और स्वयं भी खाऊंगी।

आज सुबह उठकर अपने जरूरी काम करने के बाद उसने सबसे पहले मेरे साथ जबरदस्ती सेल्फी खिंचवाई अच्छे कपड़े पहने ब्रेकफास्ट किया अपनी सारी चीजें मुझे दी की बुआ संभाल कर रख देना मैं शाम को आकर आपसे लूंगा इस वक्त शाम के 5:15 बज रहे हैं रात तक वह आ जाएगा मैं बेसब्री से उसका इंतजार कर रही हूं ।वह इस साल कक्षा 7 में पढ़ रहा है । वह सेंट्रल स्कूल का विद्यार्थी है । स्कूल बंद हो जाने के कारण वह घर में ही रहता है ज्यादातर । उसको घर में रहकर पढ़ना बहुत ही अधिक पसंद है ।वह ज्यादा बाहर जाना पसंद नहीं करता है ।  उसको मेरे काले बाल बहुत ज्यादा पसंद है । वह कहता है कि मेरी बुआ बहुत अच्छी और फिट रहती हैंं ।  इतना शरारती है कि कहता है कि बुआ के गाल गुलाबी गुलाबी हैं 😚🥰 ।मेरे घर में लोग बहुत कम है। मेरे मम्मी पापा और उसके दादी दादा और मेरे एक और बड़े भाई और उसके चाचू का इधर चार-पांच साल के अंदर में मृत्यु हो गई है  । अब हम लोग बहुत ही कम लोग रह गए हैं  । शायद ईश्वर ने उसके रूप में मुझे एक खिलौना दे दिया है जिससे मैं जी भर के खेलती हूं और शायद मेरे रूप में ईश्वर ने उसे भी एक खिलौना दे दिया है जिससे वह अपने दिल की बात करता है ,खेलता है और खुश होता है ।आज का दिन बहुत ही शुभ है  । आज उसका जन्मदिन है  आज के दिन मैं फातिहा दिलाती हूं । गरीबों में दान करती हूं और अपने भतीजे की जिंदगी की ,स्वास्थ्य की, और उसकी खुशियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं ईश्वर करें उसे दुनिया और आखिरत की सारी खुशियां मिले । एक बार फिर से उसे दिल से शुभकामना और जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!!!






https://images.app.goo.gl/Rs68tVsu19Jr4rSq5


_____________________________________

English Translation:

Hello friends !!!!! Hope you all are doing very well. Today is 4th June. On this day my nephew was born. Allah has given us a very beautiful gift. Our house was filled with his arrival. The house reverberated with his cries. The beauty of our house increased. We all have got a  new life. He is our life. Our happiness rests with this innocent child. May Allah give him Aqal-e-Salim. Today he is turning 13 years old MashaAllah. He is very mischievous and very ignorant and loves his aunt very much. He keeps reciting "Bua Bua" all the time. Makes a lot of jokes. One thing I forgot to mention that when his back is itchy, he comes to me to cratches his back also 😲🙎😝.Even the naughty boy  tries to teach his aunt what she does not know. I love him very much. Today is his birthday and today is also his cousin brother's wedding. People are getting married even in this coronavirus crisis . May Allah keep him happy, give health and success to my nephew. This morning he has gone to attend the procession. He is not at home. I miss him a lot. I have made kheer for him. Had he been in the house, he would have insisted on bringing a cake. Says aunt get a cake, today is my birthday. But under compulsion, he has gone to the feast. It was necessary to go to the brother's wedding. Now in the evening, I will celebrate his birthday with him. I will cook good food, feed him and eat it myself.

Waking up this morning after doing his important work, he first forcibly took a selfie with me, dressed well, had breakfast, gave all his things to me,said "bua" take care of my mobile and other things, I will come and take all of them from you in the evening. At this time it is 5:15 in the evening. I am eagerly waiting for him till he comes. He is studying in class 7 this year. He is a student of Central School. He mostly stays at home as the school is closed. He likes to study very much while staying at home. He does not like to go out much. He likes my black hair very much. He says my aunt is very good and fit. So naughty that he says that aunt's cheeks are rosy pink👅☺💅 . There are very few people in my house. My parents and his grandparents and my other elder brother and his uncle have all died here within four or five years. Now we are few people left. Maybe God has given me a toy in his form with which I play all his life and maybe God has given him a toy in my form from which he talks about his heart, plays and is happy.  Today is his birthday, on this day I give Fatiha. I donate to the poor and pray to God for my nephew's life, health, and happiness, God bless him with all the happiness in the world and the hereafter. Once again heartfelt wishes to him and a very Happy Birthday!!!









https://images.app.goo.gl/41mXc4RbsYBxmESj6






टिप्पणियाँ