28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

26/05/21

 10 रमजान को मेरी खलेरी बहन रूही का इंतकाल हो गया ।अस्पताल में उनकी मृत्यु  हुई । डॉक्टर ने उनकी लाश को प्लास्टिक किट में पैक करके भेजा ।  डॉक्टर ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया था । ऑक्सीजन की कमी हो गई थी ।वह सांस नहीं ले पा रही थी और इसी वजह से उनकी मृत्यु हो गई । वह बहुत ही खूबसूरत थी और दिल की भी बहुत ज्यादा अच्छी थी । उनके दो लड़कियां और एक बहुत ही छोटा बेटा है । एकदम जवान मौत हुई ।दिल रो उठा । एक बसा बसाया घर बर्बाद हो गया । दोस्तों आप सब जानते हैं कि रमज़ान का महीना 30 दिनों का होता है । 10 दिन  का एक अशरा होता है। पहला अशरा रहमत का ,दूसरा मगफिरत का और तीसरा जहन्नुम की आग आग से आजादी का। ऐसा अकीदा हैं कि जिसकी मौत रमजान के महीने में हो जाती है ।वह बगैर हिसाब किताब के जन्नत में दाखिल होगा ।मेरी बहन की शक्ल जितनी अच्छी थी किस्मत भी इतनी अच्छी थी। उनको इतनी अच्छी मौत नसीब हुई । जब कोई इंसान महामारी में मर  जाता है तो इस्लामिक कंसेप्ट के हिसाब से ऐसा मानते हैं कि उसकी मौत शहीदों की तरह हुई । अल्लाह ताला उनकी मगफिरत करें। आमीन।।।







------------------------------------------------------------------

English Translation:

My cousin Ruhi died on 10 Ramadan. She died in the hospital. The doctors sent her corpse packed in a plastic kit. The doctors declared her to be corona positive. There was a lack of oxygen. She was not able to breathe and died due to this. She was very beautiful and also very good at heart. She have two girls and a very young son. A very young woman died. Heart wept. A settled house was ruined. Friends, you all know that the month of Ramadan is of 30 days. There is an ashra of 10 days. The first is Ashra -e -Rahmat, the second is Magafirat and the third is the freedom of fire from  hellfire. It is believed that one who dies in the month of Ramadan. He or she will enter heaven without account. My sister's appearance was so good. She was destined to die so well. When a person dies in an epidemic, according to the Islamic concept, it is believed that he  or she died like a martyr. May Allah ta'ala shower His mercy on her and her family.. Amen..










टिप्पणियाँ