28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

21/5/21

 कोरोनावायरस ने अपना प्रचंड रूप धारण कर रखा हुआ है ।चारों तरफ से मौतों ही मौतों की ख़बर आ रही है । कब्र खोदने वालों के मुंह से ख़ून निकल रहा है। जलाने के लिए लकड़ियां  ख़त्म हो गई । हैं लोग परेशान हो गए हैं । मजबूर होकर लोगों ने संक्रमित लोगों की लाशों को दरिया में डालना शुरू कर दिया है कुछ देर बाद  जब  लाशें दरिया के किनारे लग रही है, तो उस क्षेत्र में उनकी बदबू फैल रही है। 


संक्रमित शवों को कव्वे तथा कुत्ते आदि पक्षी और  दूसरे जानवर घसीट कर खा रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का ख़तरा और बढ़ गया है। जिसकी जगह- जगह से लोग शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और लोगों को भी मिलकर इस तरफ ठोस  क़दम उठाना चाहिए । जिससे और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।





____________________________________________

English Translation:

Corona virus is keeping its fierce form. There is news of deaths from all the four sides. Blood is coming out from the mouth of the grave diggers. The woods are not sufficient for the descrimination of the bodies. People have become upset and helpless . Forced people have started putting the corpses of infected people in the river.

 After some time, when the dead bodies are found on the side of the river, their smell is spreading in that area. Birds and other animals, such as crows, kites and dogs, are eating the infected bodies. Due to which the risk of spreading the infection has increased. Whose people are complaining from place to place. The administration should pay attention to this and people should also take concrete steps on this side. So that the place and infection can be prevented from spreading.
















टिप्पणियाँ