संदेश

28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

23/12/21

 जिंदगी की कहानी बहुत अजीब है । जब इंसान खुश रहता है कामयाब रहता है तो उसके चारों और उसके चाहने वालों उसके दोस्त और हमदर्दो की भीड़ होती है । लेकिन इंसान के रिश्तो की असल पहचान उसकी परेशानी के वक्त होती है । जब इंसान दुखों में घिर जाता है या उसकी जिंदगी ऐसे किसी हादसे का शिकार हो जाती है । तो लोग उससे पीछा छुड़ा लेते हैं ।  नाकामयाबी और दुख में बहुत ही कम लोग साथ देते हैं । कहते हैं कि मुसीबत के वक्त बहुत ही यहां तक कि अपना साया भी साथ छोड़ देता है लेकिन हमें ऐसे परेशानी के वक्त में हिम्मत नहीं हारना चाहिए हमें अपने ईश्वर पर पूरा यकीन रखना चाहिए जिसने हमें बुरे वक्त बुरे हालात से दो-चार किया है वह हमें उस बुरे हालात में डालने से पहले ही हमारी मदद का इंतजाम कर देता है रास्ता खोल देता है। हमारे लिए मददगार और खुशियों के रास्ते बनाकर ही  ईश्वर हमें छोड़ता है। आप पर कोई परेशानी आ जाए तो यह चार काम जरूर करें  :-  १*  ईश्वर से दुआ करें अगर आपकी दुआ कबूल ना हो आपका काम नहीं हो रहा हो फिर भी दुआ करते रहें ।  २* जहां तक हो सके लोगों की मदद करें । लोगों मैं प्यार...

28/11/21

चित्र
हेलो दोस्तों  !!!! कैसे हैं आप सब? आज मैं आपको कुछ चीजों के बारे में बताऊंगी जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। यह निम्नलिखित है :- शहद   शहद को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए । शहद को फ्रिज में रखने पर उसमें क्रिस्टल बनने लगते हैं । जिससे शहद की पौष्टिकता खत्म हो जाती है । शहद को हम सूखे में रखकर भी सुरक्षित रख सकते हैं ।इससे शहद के गुण बने रहते हैं। यह जितना ही    पुराना होगा उतना ही अच्छा होगा। केला  केले को देखकर हमको लगता है कि अगर हम इसे फ्रीज में रख दें तो यह ज्यादा दिन चल जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं है  केले को फ्रिज में रखने पर वह काला पड़ जाता है और मुलायम भी हो जाता है । अतः केले को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए । आटा आटे को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए । आटा गूंथ के रखने से वह काला पड़ जाता है । उसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं ।रोटियां काली पड़ जाती है जब हम पकाते हैं और आटा फ्रिज में गूंथ कर रखने से अथृराइटिस जल्दी होता है ।अतः हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम फ्रिज में आटा ना रखें बल्कि ताजा आटा गूंथ कर रोटी बनाए । __________________________________________...

24/09/21

चित्र
  * हेलो दोस्तों  !!!! आज मैं आप लोगों को दो दोस्तों की एक कहानी सुनाऊं गी ।यह दोस्त मेरे फादर और उनके एक दोस्त की कहानी है जो कि चाइल्ड स्पेशलिस्ट है । मेरे फादर की तो मृत्यु हो चुकी है लेकिन उनके दोस्त अभी भी जीवित हैं ।लेकिन वह बहुत बीमार हैं  । एक तरफ उनको फालिज का असर हो गया है ‌ अब वह क्या बोलते हैं यह समझ में नहीं आता  । उनकी जबान एकदम लड़खड़ाती है । लेकिन दिमाग बहुत सही है ।सब कुछ समझते हैं बोलते हैं । * किसी से रिश्ता बनाना आम बात है । दुनिया में हर इंसान ही दोस्ती शादी ब्याह और दूसरे जैसे रिश्ते एक दूसरे के साथ समाज में बनाता है लेकिन किसी भी रिश्ते को पूरी उम्र निभा देना बहुत बड़ी बात होती है  । मेरे पिताजी और उनके दोस्त की दोस्ती ऐसी है कि लोग मिसाल देते हैं दोस्ती हो तो ऐसी एक की मृत्यु हो गई है लेकिन दूसरा जीवन की जीर्ण और शीर्ण हालत में भी दूसरे  मित्र के परिवार की फिकर रखता है उसके बारे में पूछता रहता है । अपने परिवार की तरह समझता है ‌ ईश्वर इस तरह की मित्रता और इस तरह का मित्र सभी को दें । एक बार की बात है अंकल में और उनकी पत्नी में झगड़ा ह...