28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

23/12/21

 जिंदगी की कहानी बहुत अजीब है । जब इंसान खुश रहता है कामयाब रहता है तो उसके चारों और उसके चाहने वालों उसके दोस्त और हमदर्दो की भीड़ होती है । लेकिन इंसान के रिश्तो की असल पहचान उसकी परेशानी के वक्त होती है । जब इंसान दुखों में घिर जाता है या उसकी जिंदगी ऐसे किसी हादसे का शिकार हो जाती है । तो लोग उससे पीछा छुड़ा लेते हैं ।

 नाकामयाबी और दुख में बहुत ही कम लोग साथ देते हैं । कहते हैं कि मुसीबत के वक्त बहुत ही यहां तक कि अपना साया भी साथ छोड़ देता है लेकिन हमें ऐसे परेशानी के वक्त में हिम्मत नहीं हारना चाहिए हमें अपने ईश्वर पर पूरा यकीन रखना चाहिए जिसने हमें बुरे वक्त बुरे हालात से दो-चार किया है वह हमें उस बुरे हालात में डालने से पहले ही हमारी मदद का इंतजाम कर देता है रास्ता खोल देता है। हमारे लिए मददगार और खुशियों के रास्ते बनाकर ही  ईश्वर हमें छोड़ता है।
आप पर कोई परेशानी आ जाए तो यह चार काम जरूर करें  :- 
१*  ईश्वर से दुआ करें अगर आपकी दुआ कबूल ना हो आपका काम नहीं हो रहा हो फिर भी दुआ करते रहें । 
२* जहां तक हो सके लोगों की मदद करें । लोगों मैं प्यार बांटे । आप जैसा दूसरे के साथ व्यवहार करेंगे दूसरा भी आपके साथ वैसा ही बरताव करेगा । 
३* दूसरों के खराब रव्वयों को नजर अंदाज कर दें  । बुरे बर्ताव का जवाब अच्छे बरताओ से दे । 
  ४* जब बारिश हो तो खूब ज्यादा  दुआ करें ‌🤲🤲🤲 ‌‌‌‌।
 ५* हमेशा अच्छा सोचें और पाज़िटिव रहे।

_______________________________________________
English Translation:-
The story of life is very strange. When a person is happy and successful, then there is a crowd of his fans, his friends and sympathizers around him. But the real identity of a person's relationship is at the time of his troubles. When a person gets engulfed in misery or his life becomes a victim of such an accident. So people get away from him.In this post I will try to tell you how we should manage such difficult situation in our life.
Very few people support in failure and misery. It is said that in times of trouble, even our shadow leaves our side, but we should not lose courage in such troubled and difficult times, we should have full faith in our God who has helped us through bad times. He arranges our help before putting us in that bad situation, opens the way. God leaves us only by making way for us to help and happiness.
If you face any problem then definitely do these four things :-
1 * Pray to God, if your prayer is not accepted, your work is not being done, still keep praying.
2* Help people as far as possible. Share love to people. The way you treat others, others will treat you the same way.
3* Ignore the bad thoughts of others. Respond to bad behavior with good behavior.4* When it rains, pray a lot.5* Always think good and be positive.

















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

28/4/23

15/5/21