संदेश

28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

01/06/21

चित्र
 दोस्तों !!!! कोविड के कठिन समय में घर का काम बहुत बढ़ गया था । बाहर से जो भी चीज़  आती ,उनको हम लोग अपने लान में 3 दिन तक कोरनटाइन करके तब फिर घर के अंदर लाते थे । ‌सब्जियां बाहर ही धो दी जाती थी फिर उसको फ्रिज में रखा जाता था । सफ़ाई का अत्यंत ध्यान रखा जा रहा था । हर काम में सावधानी बरती जा रही थी । कोविड-19 ने मास्क का प्रचलन बढ़ा दिया था।  लोगों को अपनी-अपनी सुरक्षा के लिए मास्क  लगाना आवश्यक हो गया था । मास्क ना लगाने पर फाइन भी लगाया गया था । कोरोना वायरस से संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग बहुत बढ़ गया था। इस बीमारी में मास्क , सैनिटाइजर,क्वारनटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे शब्दों का प्रचलन बढ़ा दिया था ।  डॉक्टर साहबान को एक नई पोशाक दी गई जो उन्हें हर से लेकर पैर तक पहननी होती ।यह पोशाक उनकी सुरक्षा के लिए दी गई थी। लोग एक दूसरे से मिलने में सावधानी बरतने लगे थे । दो इंसानों के बीच 2 गज की दूरी आवश्यक हो गई थी । हमारे घर में हमारे भैया 6 लीटर 👀👲 सैनिटाइजर लाकर रख दिए थे ‌और घर आकर और बाहर जाते   समय  सनैटाइजर अपने हाथों और कपड़ों पर लगाते थे  । सब बहुत भयभीत थे

27/05/21

चित्र
मेरी कजिन रूही का इंतकाल अप्रैल को हुआ रमज़ान का पहला अशरा था । रमज़ान का पहला अशरा  रहमत  का होता है । इस अशरे में अल्लाह ताला की रहमत बरसती है। दोस्तों अशरा अरबी लफ्ज़ है जिसका मतलब होता है 10 । उनके बच्चे ,उनका परिवार और बहन का रो - रो कर बुरा हाल था। उनके जवान शौहर तन्हा हो गए ‌‌।उन्होंने अपनी बड़ी बेटी जो कि एक डॉक्टर है उसका रिश्ता तय कर दिया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने उसकी सगाई की थी । उनकी मौत से एक सूनापन पैदा हो गया है वह अक्सर मुझे फ़ोन करती थी और मुझसे मिलने आती रहती थी ।अब मुझसे फ़ोन पर कौन बात करेगा ?कौन मुझे मिलने आएगा? इनना लिललाहे  वइननहु अला राजेयऊन !!!!  उनकी मौत से दिल अभी तक रो रहा है । सब कुछ आंखों के सामने हुआ ।सब कुछ पता चला, लेकिन दिल मानने को तैयार नहीं है । उनका हंसता मुस्कुराता ख़ूबसूरत चेहरा अभी भी आंखों के सामने आता है । लगता है कोई कह दे कि यह सब झूठ  है  । कोविड-19 की वजह से मैं उनके जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाई । इसलिए मुझे और दुख हुआ । इतनी चाहने वाली बहन का आख़री दीदार भी मुझे नसीब नही हुआ  । दिल बहुत बेचैन रहता है ।लेकिन अब वो कभी नहीं लौटेगी । अब

26/05/21

चित्र
 10 रमजान को मेरी खलेरी बहन रूही का इंतकाल हो गया ।अस्पताल में उनकी मृत्यु  हुई । डॉक्टर ने उनकी लाश को प्लास्टिक किट में पैक करके भेजा ।  डॉक्टर ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया था । ऑक्सीजन की कमी हो गई थी ।वह सांस नहीं ले पा रही थी और इसी वजह से उनकी मृत्यु हो गई । वह बहुत ही खूबसूरत थी और दिल की भी बहुत ज्यादा अच्छी थी । उनके दो लड़कियां और एक बहुत ही छोटा बेटा है । एकदम जवान मौत हुई ।दिल रो उठा । एक बसा बसाया घर बर्बाद हो गया । दोस्तों आप सब जानते हैं कि रमज़ान का महीना 30 दिनों का होता है । 10 दिन  का एक अशरा होता है। पहला अशरा रहमत का ,दूसरा मगफिरत का और तीसरा जहन्नुम की आग आग से आजादी का। ऐसा अकीदा हैं कि जिसकी मौत रमजान के महीने में हो जाती है ।वह बगैर हिसाब किताब के जन्नत में दाखिल होगा ।मेरी बहन की शक्ल जितनी अच्छी थी किस्मत भी इतनी अच्छी थी। उनको इतनी अच्छी मौत नसीब हुई । जब कोई इंसान महामारी में मर  जाता है तो इस्लामिक कंसेप्ट के हिसाब से ऐसा मानते हैं कि उसकी मौत शहीदों की तरह हुई । अल्लाह ताला उनकी मगफिरत करें। आमीन।।। ------------------------------------------------------

21/5/21

चित्र
 कोरोनावायरस ने अपना प्रचंड रूप धारण कर रखा हुआ है ।चारों तरफ से मौतों ही मौतों की ख़बर आ रही है । कब्र खोदने वालों के मुंह से ख़ून निकल रहा है। जलाने के लिए लकड़ियां  ख़त्म हो गई । हैं लोग परेशान हो गए हैं । मजबूर होकर लोगों ने संक्रमित लोगों की लाशों को दरिया में डालना शुरू कर दिया है कुछ देर बाद  जब  लाशें दरिया के किनारे लग रही है, तो उस क्षेत्र में उनकी बदबू फैल रही है।  संक्रमित शवों को कव्वे तथा कुत्ते आदि पक्षी और  दूसरे जानवर घसीट कर खा रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का ख़तरा और बढ़ गया है। जिसकी जगह- जगह से लोग शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और लोगों को भी मिलकर इस तरफ ठोस  क़दम उठाना चाहिए । जिससे और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ____________________________________________ English Translation: Corona virus is keeping its fierce form. There is news of deaths from all the four sides. Blood is coming out from the mouth of the grave diggers. The woods are not sufficient for the descrimination of the bodies. People have become upset and helpless . Forced