28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलसीदास ने अपनी रामायण में किया है और इस त

15/5/21

  हेलो दोस्तों !!!!!!उम्मीद करती हूं कि आप सब खैरियत से होंगे  । जैसा कि आप सब जानते हैं कि  रमज़ान का मुकद्दस महीना चल रहा हैै। साथ में ही कोरोनावायरस डिजीज का कहर भी चल रहा है। लोग चारों तरफ मारे जा रहे हैं। लॉकडाउन गवर्नमेंट ने लगाया हुआ है। कोरोनावायरस बीमारी के डाइग्नोसिस होने पर व्यक्ति को १४ दिनों तक लगातार कोरनटाइन किया जा रहा है।बीमारी में कोई कमी नहीं आ रही है ।

डॉक्टर और दूसरे जराय अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों की जान को बचा सके ।लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनकी मौत हो जा रही है ।यह भी खबर है कि इन सब की वजह 5G नेटवर्क की टेस्टिंग है ।जो भी वजह हो अल्लाह ताला लोगों को इस अज़ाब से बचाए और उनकी ज़िंदगी की  हिफाज़त करें।।


जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला जोकि एक एनवायरनमेंट ऐक्टिविस्ट भी है ने 5जी नेटवर्क के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी ।लेकिन उनकी याचिका को रद्द कर दिया गया और उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया ।


इंटरनेट सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर में 5G नेटवर्किंग का बहुत ही सपोर्ट हो रहा है । समाचार पत्र और मीडिया 5G नेटवर्किंग का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं । उनका दावा है कि 5G नेटवर्क से इंटरनेट एक्सेस करने में मदद मिलेगी ।इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। एक साथ हम लोग कई  डिवाइस कनैक्ट कर पायेंगे । देखिए आगे क्या होता है । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । ईश्वर करें 5G नेटवर्क हमारे लिए खूब फायदेमंद हो और इससे मानव जाति की प्रगति में बहुत ही ज्यादा सहायता मिले ।













______________________________________________

English Translation:

Hello friends !!!!!! Hope you are all well. As you all know that the month of Ramadan is going on. Simultaneously, Coronavirus disease is also playing havoc. People are being killed all around. The lockdown government has imposed. The person is being continuously coronated for 14 days on being diagnosed. There is no shortage of disease.

 Doctors and other sources are trying their best to save the lives of people. People are having trouble breathing. And they are dying due to lack of oxygen. It is also reported that the reason for all this is the testing of 5G network. Whatever may be the reason, Allah Ta'ala should protect people from this curse and protect their lives.





Well-known actress Juhi Chawla who is also an environment activist had filed a petition in the court against the 5G network. But her petition was rejected and fine was also imposed against her.

In Internet Social Media Newspaper There is a lot of support for 5G networking. Newspapers and media are not tired of glorifying 5G networking. They claim that 5G network will help in internet access. Internet speed will increase. At the same time we will be able to connect many devices. See what happens next. Only time will tell this. May God bless 5G network .I wish it wll be very beneficial for us and it will help a lot in the progress of mankind.





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

23/12/21

28/4/23