28/4/23

          हेलो दोस़तो !!!आज बहुत दिनो के बाद मै लिख रही हू । आज मै आज मैं जब बाहर निकली तो देखा मैदान में बच्चे खुश़ी से चिल्ला रहे हैं और आसमान की तरफ देख रहे हैं । आसमान में सूरज के चारों तरफ बहुत ही खूबसूरत कई रंगों का गोला बना हुआ था और बीच में सूरज छोटा सा नजर आ रहा था । यह दृश्य बहुत ही सुंदर लग रहा था । बच्चे देखकर ताली बजा रहे थे और दूसरों को भी दिखा रहे थे । दरअसल यह क्रिया सन हेलो कहलाती है । वातावरण में पानी मौजूद है और उस पर जब सूरज की किरणें पड़ती है तो इस तरह की क्रिया आमतौर पर होती रहती है लेकिन नजर नहीं आती । आज जुम्मे का दिन था और सब लोग नहा धो के नमाज की तैयारी कर रहे थे और इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिला ‌ यह एक खगोलीय घटना है जिसमें वातावरण मे मौजूद पानी पर प्रकाश पड़ता है और यह  खगोलीय घटना होती है लेकिन देखने में यह बहुत अधिक सुंदर लग रही थी  ।मैंने भी खूब देखा और सारे लोगों ने खूब शेयर किया । पूरे व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस दुर्लभ घटना का चित्रण किया गया । आकाश में सूर्य के चारों तरफ इस तरह गोला बनने को की घटना का वर्णन तुलस...

09/09/21

 

हेलो दोस्तों !!!!! आप सब कैसे हैं ? आज अपने ब्लॉग  में मैं आप लोगों को  अपने क्षेत्र  में बाढ़ की समस्या के बारे में बताऊंगी । यमुना नदी में बाढ़ आ गई है ।चारों तरफ पानी ही पानी है ।मेरे घर के पीछे तक पानी आ गया है।  दूसरे शहरों का पानी नदियों में डाला गया है ।जिससे बहुत ज्यादा स्थिति गंभीर हो गई है।

बारिश बहुत ज्यादा तेज हो रही है । बारिश का होना अल्लाह की रहमत है ।लेकिन मूसला धार बारिश इस तरह हो रही है कि बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। हर साल बाढ़ की वजह से हिंदुस्तान में बहुत ज्यादा तबाही होती है । लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ जाता है जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ‌। जिसकी वजह से लोग कछार इलाके में भी अपना घर बना लेते हैं ।और जब बारिश का पानी आता है । तो इन लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ जाता है । अगर लोग अपना घर ना छोड़े तो उनकी जान और माल दोनों खतरे में पड़ जाएंगे ।


मेरा घर के जमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है। यह मोहल्ला बहुत खूबसूरत है और नदी की वजह से यहां का मौसम बहुत साफ सुथरा और और स्वास्थ्यवर्धक है। लेकिन जब देश में बाढ़ आती है तो दूसरे शहरों का पानी नदियों में छोड़ा जाता है । जिससे जलभराव की स्थिति हमारे मोहल्ले में पैदा हो जाती है और हमारे घर के पीछे तक पानी आ जाता है और चारों तरफ जमीन में सीलन हो जाती है ‌जहरीले सरीसृप और दूसरे जानवर का भी खतरा हो जाता है ।



बारिश के दिनों में जब देश में अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो हमारे क्षेत्र में जो यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है जलमग्न हो जाता है। यमुना नदी अपनी हद पार करके लोगों के घरों की तरफ बढ़ जाती है ।अपनी आंख से बाढ़ के समय ईश्वर की ताकत और चमत्कार देखने को मिलता है ।आप सब अपनी आंखों से कतरे को दरिया और दरिया को समंदर बनते हुए देख सकते हैं । चारों ओर जल ही जल दिखाई देता है । ऐसा प्रतीत होता है कि अब सब कुछ इस जल में बह जाएगा क्ष।विनाश की घड़ी आ गई है । सब कुछ काल के मुंह में समा जाएगा ।🙄

बाढ़ के  क्या कारण है ?? :-

बाढ़ के निम्नलिखित  है

१. अत्यधिक वर्षा होने पर हमारे देश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

२. बादल के फटने से भी अत्यधिक वर्षा होती है ।

३. मृदा में पानी सूखने की शक्तिि का क्षीण होना भी बाढ़ का एक बड़ा कारण है ।

४. शहरीकरण  होने के कारण पहले जहां जंगल थे उन जंगलों को काट कर बड़ी इमारतें तथा फैक्ट्रियां इत्यादियो का निर्माण किया गया है ।वन के काटे जाने से वातावरण में एक असंतुलन पैदा हो गया है । जिसके कारण भी बाढ़ आती है

५.नदी की तली में किसी मानवीय कारण से या प्राकृतिक कारण से नदी की तली में मलववादी जा निक्षेप हो जाता है । इसके कारण नदी की गहराई कम हो जाती है। परिणाम स्वरूप थोड़ी सी भी बारिश होने पर नदी में जल फैल जाता है और बाढ़ का स्वरूप ले लेता है।


६ .भारत तीन ओर से अरब सागर ,बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर जैसे समुद्र से घिरा हुआ है। समुद्र में बनने वाले मौसमी सिस्टम के कारण सामान्य बारिश भी भारी बारिश में बदल जाती है जिससे कई क्षेत्रों में देश के  अत्यधिक वर्षा होती है । फलत: पूरे भारत में बारिश का सामना करना पड़ता है 








बाढ़ को रोकने के उपाय

बाढ़ के कारणों को निम्नलिखित उपायों के द्वारा रोका जा सकता है

१ *  मैदानों और तटीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए । वृक्ष के अंदर पानी को अवशोषित करने की अत्यधिक शक्ति होती है अतः अधिक से अधिक पेड़ों और झाड़ियों को लगाकर हम बाढ़ को रोक सकते हैं ‌‌।


२ * तटीय क्षेत्रों में समुद्र की उच्च लहरों को रोकने के लिए दीवारों और बड़े दरवाजों का निर्माण करना चाहिए ।


३  *बाढ़ को रोकने के लिए नहरों का निर्माण करना चाहिए। नहर से सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई के लिए सस्ता पानी उपलब्ध हो जाता है। इसके साथ ही  साथ क्षेत्रीय इलाकों में  लोग जहां रहते हैं उनके लिए बाढ़ का खतरा कम हो जाता है क्योंकि यह एक बांध का भी कार्य करता है ।


४* भारत में किसी जगह अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता है वर्षा की वजह से और किसी क्षेत्र में बिल्कुल ही पानी की कमी हो जाती है। अतः भारत की सभी नदियों को एक साथ जोड़ देना चाहिए। जिस पर तटबंध और बांध का निर्माण किया जाना चाहिए। ऐसा करने से देश में कहीं भी पानी की कमी नहीं होगी ना देश में कोई ऐसा स्थान रहेगा जहां ज्यादा पानी होगा। इस तरह कहीं भी बाढ़ जैसे हालात नहीं पैदा होंगे ।


बाढ़ से होने वाले नुकसान क्या है ??

 १* बाढ़ आने से जनजीवन बुरी तरह त्रस्त हो जाता है। सारे मार्ग औरुदध हो जाते हैं । 

२* लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ता है। अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। कभी-कभी दूसरों के यहां जाकर आश्रय लेना पड़ता है।

 ३* पानी भरने से कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती है जो मनुष्य के लिए अत्यंत घातक है।

४* देश की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है हर चीज महंगी हो जाती है।

५* बाढ़ के कारण लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ता है जिससे स्थानीय मछुआरे वह नाविक उनके घरों में घुसकर उनको लूट लेते हैं।

मेरे एक चच्चा है जिनको हर दूसरे तीसरे साल बाढ़ के कारण अपना घर छोड़ना पड़ता है । वह बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं ,लेकिन थोड़ी सी जानकारी ना होने के कारण उन्होंने निचले एरिया में मकान ले लिया और अब हर साल बाढ़ आने पर बहुत ही दर्दनाक हालात एवं मुश्किल हालात का सामना करते हैं । बेचारे किसी और जगह जाकर एक घर किराए पर लेकर अपना जीवन यापन करते हैं और फिर जब बाढ़ चली जाती है तो फिर अपने घर में जाकर रहते हैं ।

६* भयावह बाढ़ में लोगों के सपने और घर दोनों ही बह जाते हैं।


बाढ़ से होने वाले फायदे कौन से हैं ??

बाढ़ से निम्नलिखित लाभ भी होते हैं :-

१* बाढ़ से पहाड़ी इलाकों की उपजाऊ मिट्टी  बह कर मैदानों में आ जाती है , जिससे फसल इत्यादि अच्छी होती है क्योंकि इन उपजाऊ मिट्टी के आ जाने से मैदानी क्षेत्रों की भूमि उपजाऊ हो जाती है । मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है वह नव जीवित हो उठती है ।

२*  फसल अच्छी होने से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है।

३*  मिट्टी इतनी अधिक मात्रा में बह कर आती है कि बड़े-बड़े गड्ढे भी भर जाते हैं जिससे मिट्टी को बेचने का भी काम किया जाता है ताकि जहां कहीं निचली जमीन है उन्हें बराबर किया जा सके। जैसे मकान इत्यादि बनाने में जमीन को मिट्टी डालकर पाटा जाता है । इस तरह जिन लोगों की जमीन नदी के किनारे हैं उन्हें मुफ्त में मिट्टी मिल जाती है ।जिन्हें बेचकर वह पैसा कमाते हैं  । उन को रोजगार मिल जाता है। किस तरह बाढ़ देश के लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।


४* मेरा घर यमुना नदी के किनारे हैं । जब बाढ़ आती है तो पानी के साथ बहुत ढेर सारी मछलियां बहकर किनारे आ जाती है और जब लहरें वापस जाती है तो मछलियां किनारे ही रह जाती है । जिससे क्षेत्रीय रिहायशी लोगों को मछली खाने को बहुत सस्ते दामों पर मिल जाती है। इस बाढ़ के पानी के साथ आने वाली मछली के बहाव को  "मटियार  " कहते हैं यहां पर "मटियार " की वजह से बहुत से लोगों को फ्री में मछली खाने को मिलती है  ‌ताजी मछलियां एकदम अत्यधिक एकत्र हो जाती हैं। क्षेत्रीय लोग खाने के साथ-साथ इन मछलियों को बेचकर भी पैसा कमाते हैं ।

५* बाढ़ के आने से सिंचाई के लिए जल भी मिलता है।


 ६*बाढ़ से पेयजल और औद्योगिक उपयोग उपयोग के हेतु भी जल मिलता है

६ जल विद्युत उत्पादन होता है।

७ बाढ़ आने से नदियों में नाव का चलन बढ़ जाता है जिससे व्यापार में वृद्धि होती है मछुआरे और नाविक पैसा कमाते हैं।

___________________________________________

English Translation :

Hello friends !!!!! how are you all ?? Today in my blog I will tell you about the problem of flood in my area. There has been a flood in the Yamuna river. There is water all around. Water has come up to the back of my house. Water from other cities has been dumped in the rivers. Due to which the situation has become very serious.


It is raining heavily. The presence of rain is the mercy of Allah. But the torrential rain is falling in such a way that one is facing floods. Every year there is a lot of devastation in India due to floods. People have to leave their homes, the population is increasing day by day. Because of which people make their home in Cachar area also. And when the rain water comes. So these people have to leave their homes. If people do not leave their homes, both their lives and property will be in danger.


My house is built on the bank of river yamuna. This locality is very beautiful and because of the river the weather here is very clean and healthy. But when there is a flood in the country, the water of other cities is released into the rivers. Due to which the situation of waterlogging is created in our locality and water comes till the back of our house and the soil gets damp all around, there is also danger of poisonous reptiles and other animals.


During the rainy season, when the flood situation arises due to excessive rains in the country, then our area which is situated on the banks of river Yamuna gets submerged. The river Yamuna crosses its limits and moves towards the homes of the people. You can see the power and miracles of God at the time of flood with your own eyes. You can see with  your nacked eyes how  a single droplets 💦 become a strong river and a strong river  turning into an 🌊🌊🌊 by the  almighty God .Water is visible all around. It seems that now everything will be washed away in this water Q. The hour of destruction has come. Everything will be absorbed in the mouth of death .



 What are the Causes of flood :-

The following are the causes of flood


1. Flood situation arises in our country due to excessive rainfall.


2. Cloudburst also causes excessive rain.


3. The loss of drying power in the soil is also a major cause of floods.


4. Due to urbanization, big buildings and factories etc. have been constructed by cutting down those forests where there were forests. Due to the cutting of forests, an imbalance has been created in the environment. Due to which there is also flood.


5. At the bottom of the river, due to some human reason or due to natural reason, the sediment gets deposited in the river bed. Due to this the depth of the river decreases. As a result, when there is little rain, water spreads in the river and takes the form of flood.


6.  India is surrounded on three sides by seas like Arabian Sea, Bay of Bengal and Indian Ocean. Due to the seasonal system formed in the sea, even normal rains turn into heavy rains, causing excessive rainfall in many areas of the country. As a result, the whole of India has to face rain.



How to prevent flood :-

Causes of floods can be prevented by following measures


1 * More and more tree plantation should be done in plains and coastal areas. There is a lot of power to absorb water inside the exam, so by planting more and more trees and bushes, we can prevent floods.


2 * In coastal areas, walls and large gates should be constructed to prevent high sea waves.


3 * Canals should be built to prevent floods. The biggest advantage of the canal is that the regional farmers get cheap water for irrigation. Simultaneously, the risk of floods is reduced for the people in the regional areas where they live because it also acts as a dam.


4* In India, excessive water gets accumulated in some place due to rain and in some area there is a lack of water at all. Therefore, all the rivers of India should be linked together. On which the embankment and dam should be built. By doing this, there will be no shortage of water anywhere in the country, nor will there be any place in the country where there will be more water. In this way, there will be no flood like situation anywhere. 


What are the damages caused by floods ??

 1 * Due to floods, life is badly affected. All the paths get blocked.. 

2* People have to leave their homes. To save their lives they have to wander from door to door. Sometimes one has to go to others' place and take shelter.

3* Many types of diseases arise due to water filling which is very fatal for humans .

4* The economic condition of the country worsens, everything becomes expensive .

5* Due to the flood, people have to leave their homes, due to which the local fishermen, those boatmen, enter their homes and rob them.

I have an uncle who has to leave his house every second and third year due to floods. He is a very gentle person, but due to lack of little knowledge, he took a house in the lower area and now every year due to floods he has to face very painful situation and difficult situation. The poor people go to some other place and take shelter. They take a house on rent  and then when the flood is gone, then they live in their own house.

6* In the horrific flood, both the dreams and homes of the people are washed away.


What are the benefits of floods ??

Flood also has the following benefits:


1*  Through floods  the fertile soil of the hilly areas  flows into the plains, which increases the  fertility of the soil of the fields .It leads to good crops, because these fertile soils help the crops grow faster . Due to the floods the land of the plains becomes fertile. The fertility of the soil increases, it becomes alive again.


2* The economic condition of the farmers gets better due to good crops.


3 * The soil comes in such a large quantity that even big pits are filled, due to which the work of selling the soil is also done so that wherever there is low land, they can be leveled. For example, in the construction of houses etc., the land is filled by adding soil. In this way, people whose land is on the banks of the river, they get soil free of cost. They earn money by selling them. They get employment. Thus floods also provide financial assistance to the people of the country.


4* My house is on the bank of river Yamuna. When there is a flood, many fish come to the shore along with the water, and when the waves return, the fish remain on the shore. Due to which the regional residents get fish food at very cheap prices. The flow of fish that comes with this flood water is called "Matiyar", here because of "Matiyar", many people get to eat fish for free, fresh fish get collected in a huge amount. Regional people earn money by selling these fish along with food .


5* The flood also provides water for irrigation.

6*Flood also provides water for drinking and industrial use .

6 Hydroelectricity is generated.

7 Floods increase the flow of boats in rivers, which increases trade, fishermen and sailors earn money.







टिप्पणियाँ